ICC likely to postpone 2020 T20 World cup scheduled to be held in Australia | वनइंडिया हिंदी

2020-07-14 1

The fate of the T20 World Cup 2020 schedule which is to be held in Australia is likely to be discussed in International Cricket Council's (ICC) next board meeting. The apex body of cricket is yet to decide its next board meeting date. However, the sources within the ICC told ANI that the meeting could take place over the next week or so but there is no confirmed date for the same. "As of now no date is decided, but it will be there over the next one week or so but date not confirmed," sources within the ICC told ANI.

आईसीसी टी20 विश्वकप होगा या नहीं? इस पर फैसला आना बाकी है. क्या आईपीएल होगा? इस टी20 विश्वकप के बदले इस बार आईपीएल का आयोजन किया जाएगा? सारी बातों का जवाब आगामी हफ्ते में मिल जाएगा. चूँकि, आईसीसी की बैठक होने वाली है और वहां पर फैसला लिया जाएगा कि आखिर कोरोना काल में करना क्या है? क्रिकेट तो वैसे भी शुरू हो चुका है. बिना दर्शक के ही सही, पर क्रिकेट शुरू हो गया है जरूर. ताजा खबरों की मानें तो आइसीसी के सूत्रों ने बताया, "अभी कोई तारीख तय नहीं हुई है, लेकिन अगले हफ्ते में बैठक होगी. इसके अलावा जब टी20 विश्व कप पर घोषणा और आइसीसी में चुनाव जैसे एजेंडे के बारे में पूछा गया.

#ICC #T20WorldCup #IPL